
गुलाबपुरा।(सीपी जोशी) निकटवर्ती अटला जी का तस्वारिया ग्राम में श्री चारभुजानाथ, बालाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा और पंचकुंडात्मक विष्णु महायज व भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ सहित श्री हरि बोल प्रभातफेरी कार्यक्रमों का आयोजन महोत्सवपूर्वक हो रहा है। जिसके तहत मूर्ति की पुनः प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी।
1008 महंत श्री ओंकारदास जी महाराज के आशीर्वाद व बजरंगदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रहे इस महोत्सव में अभिजीत मुहूर्त के समय मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा बुधवार 2 मई को होगी सम्पन्न होगी। कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंताई समारोह भी आयोजित किया जायेगा और महोत्सव के बाद महाप्रसादी का भी आयोजन रखा गया हैं।
महोत्सव समिति के सदस्य डालचंद माली ने बताया कि महोत्सव की सभी व्यवस्थाऐं ग्रामवासियों की सहायता से स्थानीय चारभुजा मंदिर पर आयोजित की जा रही हैं।