
अजमेर। (वार्ता) उत्तर पश्चित रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नयी रेल अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आज से संचालन शुरु कर दिया। मंडल कार्यालय अजमेर से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह यात्री गाड़ी प्रतिदिन संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22987 अजमेर से प्रातः छह बजे रवाना होकर करीब 12:30 बजे आगरा पहुंचेगी और वापसी में गाड़ी संख्या 22988 आगरा से ढाई बजे रवाना होकर 21:15 बजे रात को अजमेर पहुंचेगी।