
बिजयनगर। स्थानीय मुस्लिम समुदाय द्वारा मंगलवार को शब्बेबरात का पर्व परम्परागत श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंगलवार शाम समाजजनों ने शास्त्रीनगर नाले के समीप स्थित कब्रिस्तान में जा कर अपने पूर्वजों की कब्र पर हकीकत के फूल पेश किए और उनके मगफिरत की दुआ मांगी।
जामा मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम रसूल कादरी ने बताया कि शबेबरात नूर से डूबी हुई एक रात है जिसमें रातभर इबादत करना बड़ा सवाल है। इस रात में इबादत पर बड़ी नेकियां और बरकत हासिल होती है। इस अवसर पर घरों में विभिन्न प्रकार का हलवा बनाया गया। घर और मस्जिद पर रोशनी की गई। मस्जिदों में इबादत के लिए खास इंतजाम किए गए।