
गुलाबपुरा। भीलवाड़ा डेयरी चेयरमेन व पूर्व मंत्री रामलाल जाट के जन्मोत्सव पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने राजकीय चिकित्सालय में मरीजो को फल वितरित किए। इस मौके पर हुरड़ा पंचायत समिति के उपप्रधान मधुसूदन पारीक, ब्लॉक प्रवक्ता रामदेव खारोल, नगर यूथ अध्यक्ष अशोक कुड्डी, महिला अध्यक्ष सरिता पाराशर, अभाव-अभियोग के प्रशांत काबरा व रितेश कीर आदि मौजूद रहे।