
भिनाय। भारत विकास परिषद शाखा भिनाय की ओर से भीषण गर्मी में आमजन के लिए शीतल जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। स्वर्गीय प्रेमसुख, लाड कंवर कावडिय़ा की स्मृति में राजेश कुमार, राहुल कुमार कावडिय़ा के सौजन्य से जल मंदिर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने फीता काटकर जल मंदिर का शुभारम्भ कर आमजन को संबोधित किया। उन्होंने भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा भिनाय के अध्यक्ष अमिताभ सनाढ्य, सचिव योगेश कावडिय़ा, सदस्य बुधराज सुराणा, पन्नालाल चत्तर, अविनाश शर्मा, सुमति कुमार हिंगड़, सूर्यकांत खींची, हनुमान सिंह राठौड़, श्याम सुंदर मिश्रा, आकाश चौधरी, ओमप्रकाश भट्ट, शिवपाल सिंह राठौड़, ओम प्रकाश सनाढ्य, जितेंद्र दवे, धनराज नागर, देवेंद्र कुमार मिश्रा, शिव मेवाड़ा, महेश सोनी सहित शाखा सदस्य उपस्थित रहे।