
बिजयनगर। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय ने रैली निकाली। प्रधानाचार्य सुनिल कुमार व्यास ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें विद्यालय स्टॉफ, विद्यार्थी, अभिभावक तथा जन प्रतिनिधि साथ रहे। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर पीपली चौराहा, चार बत्ती चौराहा, रेल्वे स्टेशन, रेलवे फाटक, कृषि मंडी चौराहे होते हुए पुन: विद्यालय परिसर पहुंची।
इस दौरान विद्यालय स्टॉफ ने विद्यार्थी नामांकन वृद्धि के लिए पेम्पलेट वितरित किए। रैली का नगरवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया और नगरवासियों ने विद्यालय स्टॉफ को अपने बच्चों को प्रवेश स्थानीय विद्यालय में करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती शमा अंजुम द्वारा विद्यालय को दो पंखे भेंट किये गये। रैली में प्रवेशोत्सव प्रभारी नरेन्द्र सांखला, दशरथपुरी गोस्वामी, महावीर व्यास, अनिल ईनाणी, शैलेन्द्र कुमार पाण्डया, राजेन्द्र बडग़ुजरियां, सीताराम प्रजापति, अजय कुमार शर्मा उपस्थित रहे।