
बिजयनगर। भाविप शाखा बिजयनगर के द्वारा ग्रीष्म ऋतु में मूक पक्षियों की सेवार्थ पानी के परिण्डे नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। शाखा सदस्य बृजेश बाल्दी ने बताया कि भाविप की ओर से गर्मियों के मौसम में मूक पक्षियों के पीने के पानी के लिए मिट्टी के परिण्डे कृषि मण्डी चौराहे पर स्थित होण्डा शोरूम पर नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।