
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 68वेें जन्मदिवस पर हुरड़ा-गुलाबपुरा के कांग्रेसजनों द्वारा स्थानीय गोपाल गोशाला में गौमाता को हरी घास खिलाकर एवं अस्पताल में मरीजों व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को फल फ्रूट वितरित कर जन्म दिन मनाया।
इस अवसर पर पूर्व की गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई निःशुल्क दवा योजना, गरीबो के लिए कई योनाजनाओ व पेंशन स्कीम आदि पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर अध्यक्ष महावीर लड्ढा, उपप्रधान मधुसूदन पारीक, ब्लॉक प्रवक्ता रामदेव खारोल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुड़ी, एडवोकेट फिरोज खान, गोपाल वैष्णव, कमल जीनगर, चेतन पाराशर, राजेन्द्र कुमावत, सुनील कुमावत, वीरेंद्र लोढ़ा, प्रशांत काबरा, पूर्व पार्षद गोपाल सेन, योगेश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।