
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजरास मे एसडीएमसी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एसडीएमसी सदस्यों के समक्ष अक्षय दान पेटी खोली गई। बैठक में भोजरास, आपलियास व चैनपुरिया विद्यालयों की कृषि भूमि हेतु व विद्यालय मे एक कमरा बनाने को लेकर चर्चा हुई।
संस्था प्रधान ने सभी सदस्यो व उपस्थित परिजनों से आग्रह किया कि आप अपने बच्चो को समय पर विद्यालय भेजे। एसडीएमसी सदस्य शंकर चौहान की ओर से सालभर मे 10 टेंकर विद्यालय के पानी के टेंक मे डलवाने की घोषणा की। इस अवसर पर संस्था प्रधान लादुराम रेगर, वैश्य फेडरेशन विधानसभा अध्यक्ष अशोक अजमेरा, शंकर चौहान, रघुनाथ दरोगा, महावीर जाट,रामप्रसाद खारोल, गोपाल सिंह, हरजी गुर्जर, महादेव खारोल, शंभुपुरी व अध्यापक द्वारका लौहार, शंकर खारोल, चिरंजीव वैष्णव और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।