
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान के उत्तरी पूर्वी भाग में आए तूफान एवं अंधड से विद्युत वितरण व प्रसारण तंत्र को भारी नुकसान हुआ है। इस कारण विद्युत आपूर्ति में भी बाधा आई तथा लगभग 40 से 50 करोड़ रूपये के नुकसान होने का अनुमान है। ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने आज बताया कि भरतपुर में लगभग 4200 पोल, 395 ट्रांसफार्मर व इनसे संबंधित 375 फीडर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इसी प्रकार अलवर में लगभग 7500 पोल, 1453 ट्रांसफार्मर व इनसे संबंधित 1011 फीडर क्षतिग्रस्त हुए है एवं धौलपुर में लगभग एक हजार पोल, 75 ट्रांसफार्मर व इनसे संबंधित 138 फीडर क्षतिग्रस्त हुए है। इसके अतिरिक्त कोटपूतली व आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी वितरण तंत्र को भारी नुकसान हुआ है।
श्री राणावत ने बताया कि प्रसारण तंत्र में भरतपुर-नदबई लाईन में 220 केवी के 9 टावर, 132 केवी भरतपुर से नदबई लाईन के 5 टावर व कुम्हेर नगर लाईन का एक टावर क्षतिग्रस्त हुआ है। अलवर जिले में 220 केवी भिवाडी-नीमराना लाईन का एक टावर व 132 केवी बहरोड-केसवाना लाईन का एक टावर क्षतिग्रस्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि विद्युत की सुचारू आपूर्ति करने के लिए 13000 पोलों सहित वितरण ट्रांसफार्मर व अन्य लाईन सामग्री की व्यवस्था की जा रही है। विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए वितरण निगम व प्रसारण निगम के उच्च अधिकारी मौके पर पेट्रोलिंग कर सुधार कार्य की निगरानी कर रहे है।