
मसूदा। स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में नवप्रवेशार्थी भैया/बहिनो का स्वागत एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त भैया/बहिनो को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। 15 नवप्रवेशी भैया/बहिनों का तिलक लगाकर कोपी-पेन-पेन्सिल प्रदान कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के विभाग कार्यवाह मुकेश कलवार ने की। विद्यालय अध्यक्ष रामस्वरुप छीपा, मदनलाल टेलर ने पुरूस्कार वितरण किए एवं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों को और अधिक अच्छी मेहनत कर सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी। इस माैके पर विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त के सहमंत्री विरेन्द्र कुमार शर्मा लालावास से गोपाल जाट, धौलादाता से अनराज सिंह रावत, मसूदा से गोपाल पहाड़िया, सावरलाल कुम्हार भी उपस्थित रहे।
श्रीमती सपना जोशी एवं श्रीमती भाग्यश्री चौहान ने मंच की सज्जा की। मंच संचालन मिठूलाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे गायत्री शक्तिपीठ अजमेर से सन्तोष कुमार ने नशा नाश की जड़ है विषय पर अपने विचार रखते हुए जीवन में कभी भी नशा नही करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र बैरवा ने आभार व्यक्त किया।