
उदयपुर। (वार्ता) भारत की सोनाली घीटे ने एशियन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में महिलाओं के सीनियर वर्ग 84 किलोग्राम भार वर्ग में आज स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ एवं पावर लिफ्टिंग इण्डिया के तत्वावधान में उदयपुर में चल रहे एशियन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के पांचवे दिन महिला वर्ग के 84 किलोग्राम तथा 84 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग के मुकाबले हुये। इसमें सोनाली घीटे ने 535 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। भारत की ही प्रीति टेमघरे ने 507.5 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक हासिल किया जबकि चीन की यी टिंग पैन ने 452.5 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
84 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में चीन की फंगयुन सू ने 630 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इसी भार वर्ग में भारत की रीना कुमारी ने छह सौ किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक पर कब्जा किया, वहीं भारत की चंद्रिका बी ने 432.5 किलोग्राम भारत उठाकर कास्य पदक जीता। प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग 84 किलोग्राम भार वर्ग में चीन की ची लीग सू ने 385 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 84 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में भारत की जास्मिन कौर ने 330 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जूनियर में 84 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की पी राम्या ने 432.5 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी वर्ग में फिलिपिंस की निकोल गो एलेक्सिस ने 410 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता। फिलीपींस की ही दानिएल मक्सिने फुग ने 385 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
मास्टर वन 84 किलोग्राम भार वर्ग में ईरान की फतेमेह निकजाद ने 295 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 84 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में अफगानिस्तान की राशिदा परहिज ने 187.5 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। मास्टर टू में 84 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में भारत की मेरी बीना ने 280 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में कल पुरूष वर्ग में 120 किलोग्राम एवं इससे अधिक भार वर्ग में मुकाबले होंगें। शाम को पुरस्कार वितरण एंव समापन समारोह होगा।