
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में गर्मी के मद्देनजर पचास लाख लीटर पानी प्रतिदिन अतिरिक्त दिया जायेगा। जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र ने शासन सविचालय परिसर में आज अभियंताओं की बैठक में जयपुर शहर में भीषण गर्मी के दौरान पेयजल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 50 लाख लीटर पानी प्रतिदिन बढ़ाने के निर्देश दिए।
मिश्र ने कहा कि जयपुर में प्रतिदिन 526 एमएलडी यानी 52 करोड़ लीटर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा बढ़ती मांग के मद्देनजर इसमें पांच एमएलडी यानी कि 50 लाख लीटर पेयजल अतिरिक्त आपूर्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीसलपुर पेयजल परियोजना से प्रतिदिन 461 एमएलडी और 70 एमएलडी पेयजल नलकूपों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।