
बीकानेर। (वार्ता) राजस्थान के गंगानगर के कोतवाली थाने में बैंक ऑफ बड़ौदा में पच्चीस लाख रुपये से अधिक के गबन का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि एटीएम में रुपये भरने वाली निजी कम्पनी सीएमएस इंफो सिस्टम के संभागीय प्रबंधक राहुल स्वामी ने अपनी ही कम्पनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ कल रात यह मामला दर्ज कराया। श्री स्वामी ने बताया कि कम्पनी में कार्यरत राजेंद्र बिश्नोई निवासी चक तीन एमएसडी और योगेश निवासी वार्ड नम्बर ग्यारह, रायसिंहनगर ने एटीएम मशीनों के कम्प्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी करके पच्चीस लाख से अधिक की राशि का गबन करके फरार हो गये हैं।
ये कर्मचारियों पदमपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, श्रीबिजयनगर और अनूपगढ़ में लगी कुल सोलह एटीएम मशीनों में नकदी भरने का करने के काम करते थे। ये बिना मंजूरी के अनाधिकृत रूप से एटीएम के कैबिन में घुस जाते थे और वहां से एटीएम मशीन के कम्प्यूटर में हेराफेरी करके रकम निकालकर उसे एटीएम मशीन से ही अपने या अपने परिवार वालों के खातों में जमा करा देते थे।
उन्होंने बताया कि दोनों गत पांच मार्च से गड़बड़ी कर रहे थे। पांच मार्च से 25 अप्रैल के दौरान पदमपुर और रायसिंहनगर में लगी रिसाईकिल एटीएम मशीन से पच्चीस लाख रुपए निकालकर दूसरों के खातों में जमा कर दिए। पुलिस ने बताया कि दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस बैंक ऑफ बड़ौदा की रिसाइकिल एटीएम मशीनों के कैबिनों में लगे सीसी टीवी कैमरों एवं गुप्त कैमरों की फुटेज जुटाने में लगी है।