
बिजयनगर। भारत विकास परिषद शाखा बिजयनगर द्वारा स्थानीय शास्त्री कॉलोनी एवं रिको एरिया में मूक पक्षियों के पानी पीने के लिए पेड़ों पर परिण्डें बांधे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष राजेश सोनी, सचिव जितेन्द्र पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष विनोद नाहर, वीरचन्द जैन, गोपाललाल छीपा, महावीर शर्मा, राजेन्द्र पामेचा, सुनिल सोमानी, विमल कोठारी, सिद्धार्थ बोरदिया, प्रकाशचन्द्र अरोड़ा, मनोज टेलर, प्रहलाद रायसिंघानी मौजूद रहे।