नाथ समाज ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
बिजयनगर। निकटवर्ती गांव सथाना में पिछले दिनों दुर्गेशसिंह की हत्या के बाद उपजे तनाव के बीच हाईवे स्थित श्रीनाथ होटल पर की गई तोडफ़ोड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। होटल के मालिक नारायणनाथ के पक्ष में नाथ समाज लामबंद होने लगा हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को नाथ समाज के जिला पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन में पुलिस पर मामले में कौताही बरतने का अरोप लगाया है।
नाथ समाज के जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ भाटी के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर गौरव गोयल से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा इसमें बताया कि पिछले दिनों स्थाना गांव में दुर्गेशसिंह की हत्या की वारदात घटित हुई थी इसके बाद से ही गांव में तनाव था इसी बीच गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने नारायणनाथ की होटल श्रीनाथ होटल पर योगी के परिजनों व स्टॉफ से मारपीट कर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया तथा होटल के बाहर खड़ी योगी की जीप, टेक्टर, जेसीबी में आग लगाकर लाखों का नुकसान पहुँचाया। उधर पुलिस ने भी हत्या जैसी गम्भीर वारदात में बारीकी से जाँच नही कर योगी के पुत्र व अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिए जिन्हें वास्तविक अपराधी के गिरफ्तार हो जाने पर रिहा कर दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि योगी की ओर से बिजयनगर थाने में होटल पर मारपीट करने वाले असामाजिक तत्त्चों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन उन्हें राजनीतिक वरदहस्त प्राप्त होने के कारण पुलिस ने आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नही किया है इससे नाथ समाज में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में नाथ समाज ने चेताया कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो समाज के लोग राज्य में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ मतदान करेंगे। ज्ञापन देने वालों में समाज के कई लोग शामिल थे।
- Devendra
- 10/11/2017
- Comments Off on ढ़ाबे पर तोडफ़ोड व आगजनी घटना