
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) निकटवर्ती ग्राम पंचायत भोजरास में आज न्याय आपके द्वार एवं राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसीन्द हुरडा विधायक रामलाल गुर्जर ने शिरकत की तथा आमजन की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर उपस्थित ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए तुरंत कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए।
शिविर में नाम शुद्धिकरण व वर्षों से चली आ रही आपसी भाईयों के जमीनों के मामलों को राजीनामे से निस्तारित किए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, हुरडा विकास अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचडी, बिजली, महिला बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं समस्त ब्लाक के अधिकारीगण मौके पर उपस्थित रहे व तथा आम जन की समस्याओं का निस्तारण किया।
इस अवसर पर सरपंच मंजूदेवी, मंडल अध्यक्ष रामदेव गुर्जर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, सरपंच बडला लालचंद मेवाडा, पूर्व सरपंच महावीर अजमेरा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रेखा अजमेरा, देवीलाल गुर्जर, पूर्व प्रतिपक्ष नेता भेरूलाल पाराशर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर मे प्रधानमंत्री आवास कि स्वीकृतियां विधायक महोदय के हाथो से बंटवायी गई।