
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि लाभार्थियों को समय पर भुगतान नहीं करने के कारण बारह विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त कुंजीलाल मीणा ने शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि बारह हजार रुपए लाभार्थियों को समय पर भुगतान नहीं करने पर जयपुर जिले की बस्सी एवं दूदू, जालोर जिले की भीनमाल, चितलवाना, साचौर एवं सायला तथा भीलवाड़ा जिले की आसींद एवं कोटडी पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया। इसी तरह इस मामले में बाड़मेर जिले की बायतु, गिड़ा, सिणधरी एवं सिवाना पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस एवं अविलम्ब भुगतान के निर्देश जारी किये गये हैं।