
नई दिल्ली। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में लक्ष्य निर्धारण को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम(एमएसएमई) मंत्रालय के साथ करार किया है। एनएसआईसी ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि इस करार से एमएसएमई के लिए उसे विपणन, वित्तीय, प्रौद्योगिकी और अन्य समर्थक सेवाओं वाले कार्यक्रमों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
एनएसआईसी ने वर्ष 2017-18 के दौरान किये गये अपने कुल कारोबार 22 हजार करोड़ रुपये को चालू वित्त वर्ष में बढ़ाकर 27 हजार करोड़ रुपये करने का लक्ष्य तय किया है। उसने परिचालन से राजस्व में 15 फीसदी और लाभ में 22 फीसदी की बढोतरी का अनुमान जताया है। एनएसआईसी ने इसके साथ ही उद्यमशिलता और कौशल विकास के क्षेत्र में गतिविधिया बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित कया है।
चालू वित्त वर्ष में वह उद्यमशिलता और कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण लेने वालों की संख्या में 15 फीसदी की बढोतरी किया जायेगा। इस करार पर एनएसआईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रविंदर नाथ और एमएसएमई सचिव ए के पांडा ने हस्ताक्षर किये।