
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) निकटवर्ती तस्वारिया ग्राम स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक हुरड़ा का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामलाल गुर्जर ने विद्यालय में स्तिथ नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण कर सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत कर साफा व माला पहना अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर अतिथियों व ग्रामीण सहित अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय में वर्षपर्यन्त विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया।
मंच पर विद्यालय स्मारिका प्रवाह का अतिथियों ने विमोचन किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी सीमा गौड़, विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिला मंत्री राजेन्द्र गुर्जर, ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष रामदेव गुर्जर, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, देवीलाल गुर्जर, रामनारायण चौधरी, सरपंच लालचंद मेवाड़ा, नारायण गुर्जर, सूरजकरण भील, हवासिंह, मिश्रीलाल जाट मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय शर्मा द्वारा किया गया।