
जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तेरह मई को दो दिवसीय यात्रा पर राजस्थान आयेंगे। राज्य के मुख्य सचिव देवेन्द्र भूषण गुप्ता ने बताया कि श्री कोविन्द की तेरह एवं चौदह मई को जयपुर एवं अजमेर यात्रा प्रस्तावित है और इस संबंध में आज यहां शासन सचिवालय में समन्वय बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने इस यात्रा के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों को विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन) सुदर्शन सेठी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) दीपक उप्रेती, पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा, प्रमुख विशेषाधिकारी (मुख्यमंत्री) अरिजीत बनर्जी, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग आलोक, सचिव राज्यपाल देवाशीष पृष्टि तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।