
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) महेश पब्लिक स्कूल के कक्षा 5वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में सोमवार को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती आशा अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के छात्र मानस सैनी ने ए प्लस ग्रेड हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के 23 विद्यार्थियों में से 18 ने ऐ ग्रेड एवं 4 ने बी ग्रेड प्राप्त की। सफल विद्यार्थियों को माहेश्वरी पंचायत मंडल के अध्यक्ष प्रमोद जागेटिया, उपाध्यक्ष मनोहर कोगटा, मंत्री राजेंद्र झंवर, कोषाध्यक्ष दिनेश काबरा, रामपाल तोषनीवाल, गिरधर आगीवाल, रमेश गट्टानी, कृष्णगोपाल बाहेती, काशीराम जागेटिया, कैलाशचंद्र बसेर इत्यादि पदाधिकारियों ने होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया।