
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) स्थानीय श्री रतनदीप शिक्षण समिति द्वारा संचालित रमा देवी बी.एड. कॉलेज में मंगलवार को पांच दिवसीय साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता शिविर का शुभारम्भ किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गाप्रसाद तिवाड़ी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य महावीर प्रसाद पाराशर ने की। शिविर के प्रथम दिन रंगोली, एकलगान, एकलनृत्य प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई जिसमें सभी छात्राध्यापिकाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता प्रथम वर्ष में श्रीया कुमावत प्रथम, प्राची टेलर द्वितीय, द्वितीय वर्ष में दिव्या चौधरी प्रथम, आशा माली, अंकिता, संजू खाती द्वितीय, एकलगान प्रथम वर्ष में पिंकी प्रजापत, सलमा प्रथम, शाईमीन बानो द्वितीय, एकलगान द्वितीय वर्ष में अंजू शर्मा प्रथम, आज्ञा दाधीच द्वितीय, एकल नृत्य प्रथम वर्ष में नितेश भांबी प्रथम, प्राची टेलर द्वितीय और द्वितीय वर्ष में सलमा प्रथम व शिल्पा धाकड़ द्वितीय स्थानी रही। कार्यक्रम के अंत में शिविर प्रभारी महिपालसिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।