
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) स्थानीय बालाजी मंदिर के समीप स्थित जयहिंद कोचिंग सेंटर पर प्रतिभागियों के लिए विशेष कोचिंग शिविर का आयोजन किया गया। सेन्टर पर कृतिका पब्लिकेशन के लेखक अनिल सिखवाल सर के सानिध्य में शिक्षक द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के प्रतियोगियों को शिक्षा मनोविज्ञान विषय के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए एवं इसके साथ ही मुख्य अतिथि गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक अमृतलाल जीनगर द्वारा प्रतिभागियों को परीक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए जिसमें उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा में विभाग के सिलेबस के अनुसार ही अध्ययन करें एवं मानसिक रूप से स्थिर रहकर 10 से 12 घंटे अध्ययन करें।
इस प्रकार अध्ययन करने से सरकारी सेवा में नौकरी निश्चित ही प्राप्त हो सकती है। कार्यक्रम में संस्थान के संचालक द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के संचालक एसआर वैष्णव ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। आयोजित सेमीनार में अनिल सिखवाल सर की द्वारा दिए जाने वाले टिप्स लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।