
अजमेर। (वार्ता) कांग्रेस सांसद डॉ. रघु शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर अजमेर जिले में स्थित किशनगढ़ हवाई अड्डे का नियमित संचालन करने में विफल रहने का आरोप लगाया हैं। डा़ शर्मा ने आज यहां कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से कहा कि सरकार हवाई अड्डे पर नियमित उड़ान चलाने में पूरी तरह असफल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन की इस योजना का लाभ लेने के लिए भाजपा सरकार ने जल्दबाजी में इस हवाई अड्डे का उद्घाटन तो करा दिया लेकिन आज तक हवाई जहाजों का नियमित संचालन शुरू नहीं हो पाया है।
उन्होंने इसे जनहित के मुद्दे पर राजनीति करार देते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में जितने भी नये हवाई अड्डे बने वहां आज भी सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिंहा और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किशनगढ़ हवाई अड्डे का शुभारंभ किया था। उसके बाद उदयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू की गई, जिसमें यात्रीभार नहीं मिलने के कारण बाद में उसे बंद कर दिया गया। हालांकि दिल्ली के लिए नियमित सेवा का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई एयरलाइंस आगे नहीं आई है।