
चित्तौडगढ़। (वार्ता) राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता के न्यायालय में आरोपी के विरूद्ध बयान बदलने से इंकार कर देने से नाराज पंच-पटेलों ने पीड़िता के परिवार का हुक्का पानी बंद कर देने का मामला सामने आया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कपासन थाना पुलिस ने इस मामले में परिवाद दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है। क्षेत्र में पीड़िता ने अपने परिवार के साथ दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर परिवाद दिया जिसमें कहा गया कि तीन महीने पूर्व चंदेरिया थाना क्षेत्र में ग्राम स्टेशन पांडोली में कपासन निवासी सुरेशदास वैष्णव ने बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वारदात के दौरान मोबाईल से उसके फोटो एवं वीडियो भी बनाए जिसकी रिपोर्ट चंदेरिया थाने पर दी जो स्थानांतरित होकर कपासन पुलिस के पास आ गई।
पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ न्यायालय में आरोप पत्र भी पेश कर दिया। बाद में आरोपी की जमानत हो गई तब से ही वह पीड़िता को बयान बदलने के लिए धमका रहा था और फोटो वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा था। पीड़ता उसके दबाव में नहीं आई तो आरोपी ने गांव के पंचों को अपने साथ कर लिया और गत पांच मई को गांव में पंचों ने पीड़िता के पिता पर आरोपी से समझौता कर लेने का दबाव बनाया और ऐसा नहीं होने पर उन्होंने पीड़िता के परिवार का गांव में हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुनाते हुए ग्रामीणों से कहा कि जो इस परिवार को किसी भी तरह का सहयोग करेगा, उस पर ग्यारह हजार का जुर्माना लगेगा।