
पुड्डुचेरी। (वार्ता) पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को कहा है कि ‘इस्तीफा नौकरी से दिया जाता है, मिशन से नहीं।’ इससे पहले श्री नारायणसामी ने श्रीमती बेदी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग का थी। सुश्री बेदी ने व्हाट्स अप पर मीडिया को दिये गये अपने संदेश में कहा, “वह यहां समृद्ध, स्वच्छ, जल समृद्ध, आर्थिक रूप से सशक्त और कौशल युक्त पुड्डुचेरी के मिशन पर हैं।”
सुश्री बेदी ने कहा, अगर वह मिशन पर नहीं होती तो राजनिवास की अपनी टीम और अधिकारियों के साथ प्रत्येक सप्ताह ग्रामीण इलाकों का दौरा कर वहां संसाधनों की आवश्यकता और नालों, तालाबों, नदियों और बांधों पर ध्यान नहीं दे रही होती। उन्होंने कहा हम इससे भी आगे बढ़कर कुछ करना चाहते है वह तभी हो सकता है जब मुख्यमंत्री हमारे साथ आ जाएं। सुश्री बेदी ने कहा, “इसलिए अगर आपको पुड्डुचेरी से लगाव है तो मुझे काम करने से रोकने की बजाय मेरे साथ आकर समृद्ध पुड्डुचेरी मिशन का हिस्सा बनें।”