
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में गुरूवार को समाज सेवा शिविर का शुभारंभ विद्यालय के विवेकानंद सभागार में किशोर राजपाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महावीर अजमेरा व समाजसेवी संपत व्यास उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि किशोर राजपाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सेवा, समर्पण, त्याग और बलिदान से कार्य करना चाहिए, जीवन में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए समाज सेवक के रूप में कार्य करना चाहिए। समाजसेवी संपत व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में कोई कार्य छोटा नहीं होता है, छोटे छोटे कार्यों से ही व्यक्ति अपनी महानता को प्राप्त करता है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अजमेरा ने भी बच्चों को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार लड्ढा, जितेंद्र प्रजापत, रामस्वरूप खारोल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने सभी का आभार ज्ञापित किया।