
भाविप के सेवा संस्कार के कार्यो की हुई सराहना
भिनाय। भारत विकास परिषद शाखा भिनाय का वार्षिकोत्सव और अभिनन्दन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मसूदा तहसीलदार हरिसिंह शेखावत सहित उपस्थित प्रबुद्ध नागरिको ने भारत विकास परिषद के सेवा, संस्कार, संपर्क, सहयोग और समर्पण के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा ने भिनाय शाखा के वर्ष भर के कार्यों की सराहना करते हुए युवा शाखा के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाले शाखा सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बधाई दी। कोगटा ने भिनाय शाखा के अगले वर्ष के लक्ष्य निर्धारित करते हुए समाज में अपनी एक अलग पहचान कायम करते हुए अपने सेवा कार्यों को अनवरत बढ़ाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि मुकुट बिहारी मालपानी, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर दरगड, जिलाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, जिला सचिव ने भी संबोधित किया कार्यक्रम से पूर्व सभी आगंतुक अतिथियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने भारत विकास परिषद शाखा भिनाय के स्थाई प्रकल्प मोक्ष धाम का अवलोकन किया मोक्ष धाम पर करवाए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आवश्यक सुझाव और दिशा निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि भिनाय मोक्ष धाम का विकास किशनगढ़ मोक्ष धाम की तर्ज पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम के शुरू में शाखा सचिव योगेश कावड़िया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्षभर किए गए क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने आय-व्यय का विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अंत में शाखा अध्यक्ष अमिताभ सनाढ्य ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए वर्ष 2017 – 18 में किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए आगामी वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत की।
वार्षिकोत्सव एवं अभिनंदन समारोह में वर्ष भर सहयोग करने वाले दानदाताओं का अभिनंदन किया गया और स्थाई प्रकल्प मोक्ष धाम में सहयोग राशि प्रदान करने वाले दानदाताओं का भी अभिनंदन पत्र देकर अभिनंदन किया गया। भाजपा मंडल महामंत्री टीकम आचार्य के आग्रह पर भिनाय प्रधान सुश्री अनु शर्मा ने मोक्ष धाम की चारदीवारी के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रकल्प प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया इसमें नवसंवत्सर प्रकल्प प्रभारी महेश सोनी रक्तदान प्रकल्प प्रभारी अविनाश शर्मा मोक्ष धाम प्रकल्प प्रभारी पन्नालाल चंदन वृक्षारोपण प्रकल्प प्रभारी जीवन राम बेरवा सांस्कृतिक प्रकल्प प्रभारी शिव जोशी राष्ट्रीय समूहगान प्रकल्प प्रभारी लोकेंद्र सिंह चौहान गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी अनिल जोशी शामिल रहे।
कार्यक्रम में शिवराज लोढा, संजय सुराणा, सत्यनारायण कछोट, मिश्रीलाल बामणिया, शंकर मेवाड़ा, भीम सिंह हिंगड़, ओमप्रकाश आचार्य, ताराचंद मेवाड़ा, रामेश्वर प्रसाद वैष्णव, राजेंद्र मालावत, लोकेश वर्मा, खंड मसूदा अध्यक्ष धीरेंद्र चाष्टा, शाखा प्रबंधक करतार चौधरी, राधेश्याम कछोट, भूपेंद्र पीपाड़ा सहित बिजयनगर शाखा अध्यक्ष राजेश सोनी, सचिव सीए जितेन्द्र पीपाड़ा, जालिया द्वितीय शाखा अध्यक्ष रामदेव शर्मा, गुलाबपुरा शाखा अध्यक्ष कृष्णदेव मिश्रा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 10 नए सदस्यों को भारत विकास परिषद की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए शपथ दिलवाई गई । नए जुड़े सदस्यों में बजरंग लोट, भागचंद जाट, भीमसिंह हिंगड़, गोपाल माली, गोपाल बामणिया, भूपेंद्र लोढा, जय तेजवानी, पवन जोशी, गोविंद राम जांगिड़, अमरचंद खटीक ने सदस्यता की शपथ ली।
कार्यक्रम में स्वर्णबाला सुराणा को शाखा भिनाय की महिला प्रमुख मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में शाखा संरक्षक ओमप्रकाश सनाढ्य, धनराज नागर, नारायण लाल जोशी, अध्यक्ष अमिताभ सनाढ्य, सचिव योगेश कावड़िया, कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, सहसचिव मानसिंह राठौड़, सहकोषाध्यक्ष शिव मेवाड़ा, सुमति कुमार हिंगड़, पन्नालाल चत्तर, महेश सोनी, गौरव मिश्रा, ओमप्रकाश ओझा, अशोक तिवाड़ी, जितेंद्र दवे, शिव जोशी, धर्मवीर बामणिया, श्याम सुंदर मिश्रा, अरविन्द सेन, सूर्यकांत खींची, बुधराज सुराणा, अनिल जोशी, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, जीवन राम बेरवा, कमलेश शर्मा, लोकेंद्र सिंह चौहान, हनुमान सिंह, सहित महिला सदस्य प्रेरणा सनाढ्य हेमलता शर्मा स्वर्णबाला सुराणा सुनीता शर्मा मंजू लता शर्मा उपस्थित रहे।
सहायता राशि की भेंट
शाखा भिनाय के स्थाई प्रकल्प मोक्ष धाम के लिए आज कार्यक्रम में निम्न दानदाताओं ने सहायता राशि की घोषणा की राजेश अजीत कावड़िया 11 हजार, विक्रम सिंह भागचंद कावड़िया 11 हजार, सुरेंद्र कुमार संजय सुराणा 51 सौ रूपये ,चंद्रशेखर ढ़ाबरिया 51 सौ रूपये, नेमीचंद नरेश कुमार सुराणा 71 सौ रूपये, देवीलाल अरविंद सेन 51 सौ रूपये, सत्यनारायण कछोट 51 सौ रूपये, प्रेमप्रकाश पवन जोशी 51 सौ रूपये, जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर दरगड़ 11000 रुपये सहित बिजयनगर निवासी अशोक जैन ने मुक्तिधाम के लिए 25 पौधे मय ट्री गार्ड लगवाने की घोषणा की।