
जयपुर। (वार्ता) राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आज यहां मुलाकात की। श्री कोविंद से इन लोगों ने राजभवन में मुलाकात की। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रदीप नंद्राजोग ने राष्ट्रपति से न्यायाधीशों का परिचय कराया। इस मौके पर राज्यपाल कल्याण सिंह मौजूद थे। श्री कोविन्द और देश की प्रथम महिला सविता कोविन्द ने न्यायाधीशों के साथ फोटो भी खिंचवाया।
इसी तरह श्री मेघवाल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। उनसे पूर्व कुलपति विनोद कुमार शर्मा, ऑल इण्डिया हकीम अजमल खान मेमोरियल सोसायटी ऑफ इण्डिया के नसीमुद्वीन के साथ एक प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुलाकात की। राजस्थान कोली हितकारणी महासभा के अध्यक्ष डॉ. पप्पू राम कोली के नेतृत्व में भी एक दल ने भी उनसे मिला।