
बिजयनगर। जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष अजीत ललवानी ने कहा कि बेटियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं पल्लवित करने की है ललवानी रविवार को यहा जैन सोश्यल ग्रुप एवं जैन सोश्यल ग्रुप यूथ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं रैली का शुभारम्भ के अवसर पर बोल रहे थे। अध्यक्ष ललवानी ने कहा कि शिक्षित बेटी का मतलब शिक्षित परिवार और राष्ट्र है। ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को दायित्व बनता है कि बेटी बचाओं और जीवन बचाओं एवं पढ़ाओं और खुशहाली बढ़ाओं।
इससे पूर्व जेएसजी इंटरनेशन फेडरेशन अध्यक्ष ललवानी ने राजदरबार सिटी स्थित श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भैरव मंदिर में रविवारीय आरती का लाभ लेने के पश्चात् यहां से बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं वाहन रैली को हरी झंड़ी दिखाकर विधिवत रवाना किया। रैली के दौरान जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यगण अपने हाथों में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं से सम्बंधित श्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में थामकर एवं नारेबाजी करते हुए रवाना हुए जो ब्यावर रोड़ से होते हुए पीवली चौराहा, महावीर बाजार, बापू बाजार, शिव मंदिर रोड़, बालाजी मंदिर रोड़, कृषि मंडी चौराहा से पुन: पीपली चौराहा होते हुए कुशवाह फार्म हाउस रोड़ स्थित मेवाड़ा फार्म हाउस पहुँचकर रैली सम्पन्न हुई।
रैली के दौरान वाहनों पर महिलाएं पुरूष बराबर के अनुपात में क्रमबद्ध चलते रहे। रैली के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। इस दौरान समाज सेवी कमल संचेती, जेएसजेआईएफ के चेयरमेन संजय जैन, मसूदा एसडीएम सुरेश चावला, पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, जेएसजी अध्यक्ष सुरेन्द्र नाहर, यूथ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघवी, विकास चोरडिय़ा, सुभाष लोढ़ा, दिलीप मेहता, दिलीप तलेसरा, पुखराज डांगी, रूपचन्द नाबेड़ा, सुखराज मंडिया, विनय कर्नावट, राजेश बाफणा, अनिल नाबेड़ा, जितेन्द्र छाजेड़, ज्ञानचन्द खाब्या, अरविन्द रांका, संजय बज, गौतम भंसाली, प्रीतम बडौला, अभिषेक डांगी सहित सभी जेएसजी सदस्य मौजूद रहे।
पक्षीशाला का निरीक्षण
जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन अध्यक्ष ललवानी ने सुबह कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुँचकर यहां जेएसजी की ओर से संचालित पक्षीशाला का अवलोकन किया। उन्होंने यहां प्रतिदिन पक्षियों को डाले जाने वाले दाने-पानी की विस्तृत जानकारी ली।
नाकोड़ा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया अभिनन्दन
जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन अध्यक्ष ललवानी का श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भैरव मंदिर में आरती करने के पश्चात् श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भैरव मंदिर ट्रस्ट के मंत्री पवन बोरदिया सहित अन्य सदस्यों ने माला, तिलक व साफा बंधवाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।