
कोटा। (वार्ता) राजस्थान में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के बयाना के पास अड्डा गांव में कल होने वाली महापंचायत के मद्देनजर पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के कोटा से भरतपुर के बीच के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। जिला प्रशासन ने आंदोलन को देखते हुये अतिरिक्त सशस्त्र सुरक्षा बल को तैनात किया है। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पहल पर कल होने वाली इस महापंचायत को लेकर पहले ही से भरतपुर जिले में धारा 144 लगा दी है और बयाना करोली में इंटरनेट सेवा को बाधित कर रखा गया है ।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार गुर्जर आंदोलन के दौरान रेल ट्रैक उखाड़ने, स्टेशनों को फूंकने की पूर्व घटनाओं को देखते हुए कोटा से लेकर भरतपुर तक के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसके लिए रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की तीन अतिरिक्त कंपनियां मंगाई जा रही हैं जिन्हें कोटा मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर तैनात कर सुरक्षा प्रबंधों का चाक चौबंध किया।जा रहा है। आरपीएफ के अलावा जीआरपी और राजस्थान के रेलवे ट्रैक के आसपास के जिलों में सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर जिले की पुलिस भी सतर्कता बरतने के अलावा संदिग्ध एवं अवाछंनीय तत्वों पर निगाह रख रही है।