
गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा अभिरुचि शिविर का शुभारंभ समाजसेवी मनोरमा देवी काल्या के मुख्य आतिथ्य, प्रांतीय महिला प्रमुख पूर्णा पारीक की अध्यक्षता एवं प्रांतीय संयोजक किशोर राजपाल, संरक्षक प्रेमनारायण सोनी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कार्यवाहक संस्था प्रधान उर्मिला मूंदड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में कराया गया।
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित आठ दिवसीय शिविर में क्लेवर्क, मेहंदी ब्यूटीशियन, डांस, आत्म सुरक्षा में प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रात: 9 से 11 बजे तक दिया जाएगा। इस अवसर पर शाखा महिला प्रमुख भगवती मूंदड़ा, शिविर प्रभारी लीला कोगटा एवं अनीता माहेश्वरी द्वारा पंजीयन कार्य किया गया। प्रथम दिवस 80 प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया। व्यवस्थाओं में अध्यक्ष केडी मिश्रा, सचिव महावीर अजमेरा सहित शिवदयाल डाड़, कृष्णगोपाल कोगटा, महावीर सोनी, चेतन भूरानी, नंदलाल काबरा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष देवालाल लक्षकार ने किया।