बिजयनगर। जयपुर अजमेर हाईवे पर आज सुबह हुई एक दुर्घटना में बिजयनगर थानाक्षेत्र के ग्राम कृष्णा की झोपड़ी के 15 जनें घायल हो गए वही एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कृष्णा की झोपड़ी में पिछले दिनों रावत समाज के एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसकी अस्थि विसर्जन करने के लिए मृतक के परिजन एवं रिश्तेदार हरिद्वार गये थे जहां से वे हरिद्वार भीलवाड़ा के बीच संचालित अशोक ट्रेवल्स की वीडियोकोच बस में सवार होकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जयपुर अजमेर हाईवे पर सामने की ओर से आ रहे एक टेंकर ने बस के टक्कर मार दी दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के सामने की ओर के परखच्चे उड़ गये तथा बस में सवार कृष्णा की झेापड़ी सहित आसपास के 15 ग्रामीण घायल हो गये जिनमें मदनसिंह, रतनसिंह, मुकेश, संजू, पारसी, गोपाल, सोहनी, कैलाश, सुगना, गोविन्द, सुरेन्द्रसिंह, धन्ना, महादेव, श्रवण, सुरेशचन्द जिन्हें जयपुर के एसएमएस, अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया वही कुछ घायलों को भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में एक महिला यात्री श्रीमती आचूकी देवी निवासी बड़ी छापरी जिला नागौर की मौत के भी समाचार है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सथाना के सरपंच अशोक साहू और उनके साथ कुछ ग्रामीण पहुँचे और पीडि़तों की मदद में सहयोग किया।
- Devendra
- 11/11/2017
- Comments Off on दुर्घटना में 15 ग्रामीण घायल व एक महिला की मौत