
बिजयनगर। स्थानीय रमादेवी बी.एड कॉलेज में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधि शिविर के मुख्य अतिथि दुर्गाप्रसाद तिवाड़ी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शिविर की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य महावीर प्रसाद पाराशर ने की। साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों का शिविर पांच दिवस तक जारी रहा।
शिविर के अंतिम दिवस छात्राध्यापिकाओं को उत्सावर्धन स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि दुर्गाप्रसाद तिवाड़ी ने सभी छात्राध्यापिकाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिकाओं ने द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं को तिलक लगाकर, मांगलिक द्वारा उनकी आने वाली परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी। शिविर प्रभारी महिपालसिंह द्वारा शिविर के संचालन में सहयोग देने हेतु सभी का आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वरदीप छापरवाल ने किया।