
गुलाबपुरा(सीपी जोशी) निकटवर्ती ग्राम भोजरास में भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के सानिध्य में भामाशाह नंदकिशोर काबरा द्वारा उनकी पत्नी की पुण्य स्मृति में विशाल पशु चिकित्सा शिविर का शुभारंभ श्रीराम मंदिर के संत चेतनदास जी महाराज द्वारा किया गया। शिविर में शल्य चिकित्सा टीकाकरण एवं बांझपन निवारण किया गया।
इस अवसर पर शिविर अवलोकन हेतु उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, नगर पालिका गुलाबपुरा अध्यक्ष धनराज गुर्जर एवं विधायक प्रतिनिधि के रूप में राजेंद्र कुमार गुर्जर जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, उपप्रधान मधुसूदन पारीक एवं भामाशाह रतनलाल काबरा, पुरुषोत्तम नवाल, रामनिवास जाजू, श्यामसुंदर काबरा, रामेश्वर लाल डाड़, पार्षद रामकुमार चौधरी, विकास आचार्य, गौतम आंचलिया, लालचंद काबरा ने उपस्थित होकर शिविर की प्रशंसा की।
डॉ जितेंद्र कटिहार एवं डॉ सतीश मालवीय ने अपने पूरी टीम के साथ शिविर में सेवाएं प्रदान की। भोजराज पशुधन सहायक परिषद सदस्य प्रमोद कुमार टेलर, श्याम सुंदर, महावीर वैष्णव, प्रहलाद झंवर आदि ने प्रातः से ही पशुओं का उपचार कर शिविर में आये 2000 से ऊपर पशुधन की सेवा से शिविर को सफल बनाया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष केडी मिश्रा के सानिध्य में सचिव महावीर अजमेरा, सह सचिव कृष्ण गोपाल कोगटा, किशोर राजपाल, महावीर सोनी, महादेव मूंदड़ा, अशोक अजमेरा, मनोज तोषनीवाल, रितेश कालिया आदि सदस्यों ने शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया।