
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आगामी दो जुलाई से अन्नपूर्णा दूध योजना प्रारंभ की जाएगी। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज बताया कि इस महत्ती योजना का राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे शुभारंभ करेंगी।
उन्हाेंने बताया कि राज्य के राजकीय विद्यालयो में अध्ययरत बच्चों के पोषण की इस विशेष योजना के तहत कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 150 एमएल तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 एमएल दूध विद्यालयों में प्रदान किया जाएगा। दूध वितरण का प्रबंध विद्यालय प्रबंध समितियों के मार्गदर्शन में होगा। श्री देवनानी ने विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को दूध के जरिए पोषण प्रदान करने की इस महत्ती योजना के लिए भामाशाहों से भी सहयोग की अपील की है।