
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान की वर्तमान सरकार ने गौशालाओं को अब तक आपदा राहत एवं प्रबंधन तथा गोपालन विभाग के माध्यम से 895 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि उपलब्ध कराई है। राज्य के गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने शासन सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में गोपालन विभाग से संबंधित बैठक में आज यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोपालन विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 में एक हजार 160 गौशाला/ कांजी हाऊस को 132.68 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2017-18 में एक हजार 603 गौशाला/कांजी हाऊस को 123.07 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है तथा हिंगोनिया गौ-पुनर्वास केन्द्र नगर निगम जयपुर को 10 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। उन्होंने बताय कि इस तरह वर्तमान राज्य सरकार ने अब तक 895 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता उपलब्ध कराई हैं।
इस दौरान गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि पात्र गौशालाओं को 63.52 करोड़ रुपये की राशि संबंधित जिला संयुक्त निदेशक को आवंटित की जा चुकी है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गोपालन खेमराज चौधरी ने वर्ष 2018-19 में गौशालाओं को सहायता राशि जारी करने के लिये शीघ्र ही सर्वे का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।