
बांदनवाड़ा। (राजेश मेहरा) कस्बे के मुख्य चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग व ब्यावर रोड के मध्य विगत तीन दिन से नाले में रखा पाइप टूट जाने से चारों ओर पानी व कीचड़ फैल रखा है। जिससे दुरुस्त कराने की परवाह ना तो राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों को है ना ही ग्राम पंचायत को। मुख्य चौराहे पर चहुँ ओर कीचड़ फैला हुआ है, जिससे दुपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग 79 के किनारे पर बने नाले के दूसरे मुहाने को जोडऩे के लिए सडक़ के मध्य लोहे का पाईप डाल रखा है। वहीं इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही होने की वजह से आए दिन नाला क्षतिग्रस्त होता रहता है। परंतु इसे दुरुस्त करने की परवाह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों को भी नहीं है। इसी जगह पर रोडवेज बसों के रुकने का स्थान भी है, जिससे यहां खड़े रहने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को नाला दुरुस्त कराने की मांग की है।