गुलाबपुरा। ललित धनोपिया। भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गुलाबपुरा द्वारा जिला सहसंयोजक पीयूष मेवाड़ा के नेतृत्व में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का स्थानीय टीकम चौराहे पर पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। एबीवीपी नगर मंत्री शोकीन कुमावत ने बताया कि केरल में वामपंथी सरकार द्वारा लगातार आरएसएस संघ, एबीवीपी, बीजेपी और हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की निमर्म हत्याऐं की जा रही है और उन हत्याओं के खिलाफ सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही, प्रतिक्रिया नही की जा रही है इसके विरोध में एबीवीपी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का टीकम चौराहे पर पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। सहसंयोजक मेवाड़ा ने बताया कि इन निमर्म हत्याओं के विरोध में एबीवीपी एक राष्ट्रव्यापी आन्दोलन चला रही है इसके अन्तर्गत 11 नवम्बर को केरल में एक महारैली का आयोजन कर केरल की राजधानी तिरूवन्तपुरम् (त्रिवेन्द्रम) में विधानसभा का घेराव किया है इस समय पूरे देश से 50 हजार कार्यकर्ता, चित्तौड़ प्रान्त से 500 कार्यकर्ता और भीलवाड़ा जिले से 50 कार्यकर्ता केरल में विधानसभा के घेराव में शामिल हैं। वही गुलाबपुरा के शेष कार्यकर्ताओं ने टीकम चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला जला विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष उमेशकुमार, पूर्व नगर महामंत्री ललित गुर्जर, नगर छात्रा प्रमुख पारस वैष्णव, नगर सहमंत्री सूर्यप्रकाश, परमेश्वर शर्मा, प्रभूलाल, ओमप्रकाश गुजर्र, विनोद उपाध्याय, बुद्धराज शर्मा, रिशिता जैन, सीमा माली, शालिनी, कोमल वर्मा सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। फोटो – योगेश सुरभि
- Devendra
- 11/11/2017
- Comments Off on विद्यार्थी परिषद ने केरल सीएम विजयन का पुतला फूँका