
नई दिल्ली। (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरूआत पर लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘‘हर व्यक्ति को रमजान की बधाई। हम पैगंबर मोहम्मद साहब के पाक विचारों का स्मरण करते हैं जिन्होंने सद्भाव, दया एवं दान के महत्व को रेखांकित किया। रमजान का पाक महीना इन्हीं मूल्यों के लिए जाना जाता है।”
रमजान इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र और इस्लामिक कलैंडर के अनुसार यह साल का नौवां महीना होता है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और रोजे के दौरान सूर्योदय से सूर्यास्त तक कुछ भी खाने-पीने की मनाही होती है। लोग अल्लाह को उनकी नेमत के लिए शुक्रिया करते हैं तथा महीने भर रोजे के बाद शव्वाह की पहली तारीख को ईद उद फितर मनाया जाता है।