
बिजयनगर। लाॅयन्स क्लब बिजयनगर ‘रॉयल’ के अध्यक्ष देवेन्द्र रांका ने अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। रांका ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में एमजेएफ ज्ञानचन्द कोठारी, शांतिकुमार चपलोत को संरक्षक, अतुल चौधरी को सचिव, गौतम बुरड़ को कोषाध्यक्ष, मूलचन्द नाबेड़ा व अमित लोढ़ा को उपाध्यक्ष, अशोक कर्नावट को सहकोषाध्यक्ष, कैलाश डूंगरवाल को सहसचिव, विनोद नाहर, अनिल भंडारी को पीआरओ, धन्नालाल जैन को टेमर, अनिल जैन को एनएमसीसी व सुरेन्द्र सिंघवी को लियो कन्वीनर चुना गया।