प्रचार में करें सोश्यिल मीडिया का इस्तेमाल: मोहित जैन

  • Devendra
  • 11/11/2017
  • Comments Off on प्रचार में करें सोश्यिल मीडिया का इस्तेमाल: मोहित जैन

फोटो : राकेश छीपा
बिजयनगर। भाजपा मंडल आईटी सेल की बैठक शनिवार को होटल एन चन्द्रा पैलेस में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए आईटी जिला संयोजक व मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने आईटी सेल के माध्यम से केन्द्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभान्वित करने की बात कही। बैठक में आईटी के विभिन्न माध्यमों फैसबुक, वाट्सअप, टिवट्र के माध्यम से सोश्यल मीडिया द्वारा सरकार की उपलब्धियों से आमजन को जानकारी प्रदान करने की दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक को जिला सहसंयोजक आईटी अजमेर रविन्द्र वैष्णव, मसूदा विधानसभा आईटी प्रभारी लक्ष्मण रायका, बिजयनगर भाजपा मंडल महामंत्री अमित लोढ़ा, आईटी बिजयनगर संयोजक अश्विनी शर्मा ने सम्बोधित किया।
इस दौरान बिजयनगर मंडल के आईटी पदाधिकारी चंचलनारायण सेन, सम्पत सैन, सुरेन्द्र सिंघवी, अनिल शर्मा, सांवरलाल हिन्दुनिया, सुनिल राजपुरोहित, कृष्ण कन्हैया, अंकुश आर्य, मोहित दाधीच, रोहित रांका, दीपक, धनराज, मनीष जांगिड़ सहित सभी 18 आईटी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे। आईटी बिजयनगर मंडल संयोजक ने अतिथियों का व पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar