
गुलाबपुरा। स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समाज सेवा शिविर के ग्यारहवे दिवस कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने रेलवे स्टेशन पर सफाई की और वहां कचरा पात्र रखने का निर्णय किया। शिविर के प्रभारी लालसिंह ने बताया कि विद्यार्थी समाज सेवा का कार्य इस शिविर के माध्यम से विभिन्न सेवा कार्य सीख रहे हैं। विद्यालय में प्रार्थना सभा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छात्र अब्दुल, कार्यक्रम के अध्यक्ष जैन को बनाया गया।
प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने विद्यार्थियों को रैली के माध्यम से ले जाते हुए रेलवे स्टेशन की साफ सफाई का कार्य करवाया कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य की ओर से अल्पाहार करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार लड्ढा, जितेंद्र प्रजापत, रामस्वरूप खारोल आदि उपस्थित थे।