समाजसेवा शिविर आयोजित

  • Devendra
  • 11/11/2017
  • Comments Off on समाजसेवा शिविर आयोजित

शिविर का अवलोकन करते अतिथिगण।
बिजयनगर। स्थानीय संजयनगर बरल द्वितीय स्थित फैथ एकेडमी माध्यमिक विद्यालय में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर 2017-18 का समापन समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गुलाबपुरा नगरपालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर एवं अध्यक्ष शिवप्रकाश जोशी उपसरपंच ग्राम पंचायत बरल द्वितीय, विशिष्ठ अतिथि विमला व्यास, प्रधानाचार्य राउमावि बरल द्वितीय, नीला पटेल मेडम (प्राकृतिक चिकित्सक), शिक्षक चेनाराम रेबारी, पूर्व वार्ड पंच सद्दीक मोहम्मद एवं महेन्द्र चौहान के थे। शिविर के समापन समारोह में बालकों को अपने समाज व परिवार से परिचित कराना, उत्पादक कार्य व सेवाओं की उपयोगिता एवं महत्व जानना शारीरिक श्रम के प्रति जागरूक करना आत्मनिर्भरता सहयोग ईमानदारी सामूहिक उत्तरदायित्व नियमितता समर्पण आदि सामाजिक नैतिक मूल्यों को उभारना होता है। इन सब की जानकारी देते हुए शिविरार्थियों को शिविर के उद्देश्य से अवगत कराया गया। आये हुए महानुभावों व विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा शिविर पर प्रकाश डाला गया व शिविर के उद्देश्य व महत्व के बारे में बताया गया। आये हुए महानुभावों व शिविरार्थियों ने विभिन्न दलों द्वारा बनाया गया भोजन ग्रहण किया तथा निर्धारित स्थान की साज-सज्जा अनुपयोगी सामग्री से बनाई गई सामग्री व संकलन प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया जिसमें विवेकानन्द दल प्रथम , रानी लक्ष्मी बाई दल द्वितीय, इन्दिरा दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह के अंत में संचालक एस.एन. जोशी द्वारा आये हुए महानुभावों का आभार प्रकट किया गया। विशिष्ठ अतिथि नीला पटेल (प्राकृतिक चिकित्सक) द्वारा प्राकृतिक जड़ी बुटियों से काढ़ा बनाकर पिलाया गया जो कि स्वाईन फ्लू, डेंगू, मलेरिया, चिकन पोक्स आदि बिमारियों को दूर करने में लाभप्रद होता हैं। शिविर समापन की घोषणा मुख्य अतिथि गुलाबपुरा पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर द्वारा की गई समारोह का संचालन सलीम बेग मुगल (शिक्षक) ने किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar