
नई दिल्ली। (वार्ता) राजधानी में आज पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा हो गया। कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में संशोधन करते हुए पेट्रोल के दाम 76.24 रुपये प्रति लीटर डीजल के 67.57 रुपये प्रति लीटर तय किये। नयी कीमतें सुबह छह बजह से लागू हैं।
वर्ष 2017 में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर दिन संशोधन का नियम लागू हुआ और तब से पहली बार पेट्रोल की कीमत में एक दिन में इतनी तेजी दर्ज की गयी है। अन्य तीन महानगरों में कोलकाता में पेट्रोल के दाम 78.59 से बढ़कर 78.91, मुम्बई में 83.75 से बढ़कर 84.07, चेन्नई में 78.78 से बढ़कर 79.13 रुपये प्रति लीटर हो गये। इसी तरह नयी दिल्ली में डीजल 26 पैसे महंगा होकर 67.31 से 67.57 रुपये, कोलकाता में 69.86 रुपये से 26 पैसे महंगा होकर 70.12 रुपये, मुम्बई में 71.67 से 27 पैसे महंगा होकर 71.94 रुपये तथा चेन्नई में 71.04 रुपये से 28 पैसे महंगा होकर 71.32 रुपये प्रति लीटर हो गया।