
गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा चलाए जा रहे अभिरुचि शिविर में आज शहर के गणमान्य महिलाओं ने अवलोकन किया जहां चल रही विधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की शिविर में कुल 216 लड़कियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में विशेष रूप से डांस एवं आत्मरक्षा पर बच्चों ने विशेष रूचि जाहिर की, कुकिंग क्लासेज श्रीमती लीला कोगटा ने बिना गैस के कई रेसिपी सिखायी, इस अवसर पर प्रान्तीय महिला प्रमुख पूर्णा पारीक, अध्यक्ष केडी मिश्रा, सचिव महावीर अजमेरा, सहसचिव कृष्ण गोपाल कोगटा, महावीर सोनी, अनिता माहेश्वरी, वंदना व्यास सहित कई सदस्य उपस्थित थे।