
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) सोमवार को हुरडा ग्राम वासियों ने पेयजल में खारे पानी की सप्लाई और अनियमितता को लेकर विरोध स्वरूप उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा को सैकड़ों की तादात में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। हुरडा ग्राम वासियों के साथ गुलाबपुरा कस्बे के वार्ड संख्या 4 के वासियों ने भी 14 माह से पेयजल नहीं मिलने पर ज्ञापन सौंपकर समस्या की जल्द समाधन की मांग की।
ज्ञापन देने के दौरान उपप्रधान मधुसूदन पारीक, पूर्व सरपंच कैलाश जाट, अमित कुमार आत्रेय, चंद्रशेखर मेवाड़ा, देवालाल लक्षकार, हेमंत सेन, रतनलाल लक्षकार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया गया कि यिद अगले 7 दनों में खारे पानी से निजात नहीं मिलने की दशा में भूख हड़ताल व उग्र आंदोलन कर सड़क जाम की जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।