
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 27वीं पुण्य तिथि पर सोमवार को स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पमाला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने देश के लिए किये गए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के द्वारा योगदान व योजनाओ को बताते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने व गुटबाजी से दूरी रखने की बात कही, वही आगामी चुनावों में रणनीति बनाने को लेकर बैठकों के माध्यम से चर्चा करने की बात कही गयी, वक्ताओं ने संगठन मजबूती को लेकर विशेष रूप से बात कही।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष केदार बैरवा, उपप्रधान मधुसूदन पारीक, नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल धम्मानी, ब्लॉक प्रवक्ता रामदेव खारोल, केदार तोषनीवाल, कैलाश जोशी, पूर्व सरपँच प्रेमचंद कोठारी, पार्षद रामस्वरूप चौधरी, युवा अध्यक्ष अशोक कुड़ी, चेतन पारासर, गोपाल वैष्णव, पांचूलाल गुर्जर, सुमित काल्या, प्रशांत काबरा, गोपाल सेन, राधेश्याम झंवर, ज्ञानचंद चौधरी, रामधन जाट, कमल जीनगर, केडी मिश्रा, धनराज बैरवा, रमेश बैरवा, सुरेंद्र जाट, शिवराज जाट, हेमन्त सेन, कैलाश व्यास, वीरेंद्र लोढ़ा, राजेन्द्र कुमावत, बाबूलाल जीनगर, कन्हैयालाल माली, भागचंद चौधरी, विनोद पुरोहित श्रीराम, मंजूर अहमद, शहीद भाई, सत्यनारायण तिवाड़ी, बूथ प्रभारी अंकित पारीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।