
ग्वालियर। (वार्ता) नयी दिल्ली से विशाखापट्पम जाने वाली 22416 अप आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस के तीन कोचों में ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन के समीप आग लग गयी लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूत्रों के अनुसार ग्यारह बज कर 47 मिनट पर ग्वालियर स्टेशन के पहले बिरलानगर स्टेशन पर गाड़ी के बी-5 कोच में आग की लपटें दिखायीं दीं जो बाद में बी-6 और बी-7 कोचों में फैल गयीं। स्टेशन से निकलते ही गाड़ी को तुरंत रोका गया। आग से ओवरहेड इलैक्ट्रिक वायर (ओएचई) भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
आग बुझाने के लिए तत्काल छह दमकल गाड़ियां पहुंच गयीं। ताज़ा समाचार मिलने तक आग बुझायी जा चुकी थी और क्षतिग्रस्त डिब्बों को ट्रेन से अलग करने का काम चल रहा था। इन डिब्बों के यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें अन्य कोचों में जगह देकर गंतव्य भेजा जाएगा। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।